सामना संवाददाता / मुंबई
अटल सेतु पर जल्द ही इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू किया जाएगा। परिवहन विभाग अगले सप्ताह इस अत्याधुनिक प्रणाली का परीक्षण करेगा। इस परीक्षण के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए आईटीएमएस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अटल सेतु पर यात्रा के दौरान सीट बेल्ट न लगाना, लेन कटिंग, ओवर स्पीडिंग और गाड़ी पार्क करना जैसे १५ प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई होगी। चूंकि यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित है, इसलिए मानवीय हस्तक्षेप बहुत कम रहेगा।
मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने अटल सेतु पर ३७४ अत्याधुनिक सीसीटीवी वैâमरे लगाए हैं, जिनमें ‘इंसिडेंट डिटेक्शन’ की सुविधा है। यह वैâमरे वाहनों की गति का सटीकता से पता लगा सकते हैं और नियम तोड़ने वाले वाहनों की पहचान कर सकते हैं।
अब तक नहीं हो रही थी पूर्ण निगरानी
अब तक आईटीएमएस के परीक्षण न होने के कारण इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया था और केवल फास्ट टैग से जुड़े उल्लंघनों पर ही चालान जारी किए जा रहे थे। लेकिन परीक्षण के बाद नियम तोड़ने पर तत्काल चालान भेजा जाएगा। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी इसी प्रकार की प्रणाली लागू की गई है, जो स्वचालित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करती है।
आईटीएमएस प्रणाली के घटक
सीसीटीवी कैमरे और सेंसर, रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन,स्पीड डिटेक्शन,स्वचालित दंड प्रणाली,ट्रैफिक मॉनिटरिंग और मार्ग नियोजन प्रणाली
अटल सेतु पर लगे ३७४ कैमरे और उनकी विशेषताएं
१३० सीसीटीवी निगरानी कैमरे, ३६ अंडर ब्रिज सर्विलांस सिस्टम, १९० एआई बेस्ड वीडियो कैमरे, ६ इमरजेंसी कॉलिंग १२ सेक्शन स्पीड कैमरे, एक्ट्युएटेड स्पीड डिस्प्ले।