श्रीकिशोर शाही
दुनिया का सबसे शक्तिमान राष्ट्र की बात करें तो निसंदेह अमेरिका का ही नाम जुबां पर आएगा। उसके पास सबसे ज्यादा पैसा है। सबसे उन्नत किस्म के हथियार हैं। वहां सबकुछ है, जो एक मजबूत व विकसित राष्ट्र के पास होना चाहिए। मगर कभी-कभी उसकी कुछ तुच्छ हरकतें संदेह पैदा करती हैं कि पता नहीं, वह शक्तिमान है भी या नहीं? उसकी कुछ हरकतें तो यही बताती हैं मानो यह शक्तिमान अब शक्तिहीन हो चुका है।
हाल ही में एक खबर आई थी कि एक हिंदुस्थानी उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी के साथ अलास्का के एयरपोर्ट पर बहुत बुरा सलूक किया गया। श्रुति के हैंडबैग में एक पावर बैंक था। उसे वहां के चेकिंग अधिकारियों ने न जाने क्या समझ लिया। शायद उन्हें एटम बम वगैरह लगा होगा। उन्हें ८ घंटे की माथापच्ची के बाद यह समझ में आया कि यह कोई बम नहीं बल्कि पावर बैंक है। इसके पहले भी अमेरिका में ऐसी हरकतें होती रही हैं। हमारे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम के साथ भी वहां एक बार बदतमीजी की गई थी। कलाम साहब का कद इतना बड़ा था कि अनजाने में कुछ हुआ हो, यह मानने का कोई कारण है ही नहीं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी ऐसी हरकतें हो चुकी हैं। माना कि सुरक्षा बहुत जरूरी चीज है और उसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मगर इतना तो झुमरी तलैया में रहनेवाले का बच्चा भी बता देगा कि यह पावर बैंक है। मगर पढ़े-लिखे और विकसित देश में रहनेवाले अमेरिकियों को पावर बैंक को पहचानने में ८ घंटे लग जाते हैं। हमारे यहां तो जामताड़ा में जो गोरखधंधा होता है, उसके ऊपर वेबसीरीज भी बन चुकी है। ऐसे में कभी-कभी तो यही लगता है कि बिल्डिंग वगैरह तो ठीक है, पर दिमाग का विकास भी जरूरी है। वरना इसी तरह से पावर बैंक को बम समझते रहेंगे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सीआईए के जरिए न जाने कितनों की बत्ती गुल कर चुके अमेरिका को आतंकवाद क्या है, यह पता ही नहीं था। वो तो जब लादेन ने न्यूयॉर्क के ट्विन टॉवर में दो प्लेन घुसेड़ डाले तब अमेरिका को आतंकवाद का अहसास हुआ। भारत दशकों से अमेरिका को कहता था कि पाकिस्तान आतंकवाद पैâलाता है, उसे आतंकवादी देश घोषित करो, पर उसके कानों पर जूं नहीं रेंगती थी। और जब खुद पर विपदा आई तो पाकिस्तान में घुसकर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी लादेन को खत्म करना पड़ा। इसलिए लगता है कि अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों को झुमरी तलैया के बच्चों से ट्रेनिंग दिलवानी पड़ेगी कि भैया ये बम नहीं पावर बैंक है।