भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता रेप–मर्डर केस को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने रेप-मर्डर मामले में इंस्टाग्राम पर एक कविता पोस्ट की है। हसीन ने लिखा, `घर से निकलूंगी, पढ़ूंगी शिक्षित बनूंगी। अपनी मन-मर्जी के कपड़े पहनूंगी। रात को भी निकलूंगी, मर्ज़ी से जिऊंगी। करो कितने ज़ुल्म करोगे। खुद का रास्ता खुद ही चुनूंगी। कदम पीछे नहीं, आगे ही बढ़ाऊंगी।’ हसीन जहां ने बेटियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है और अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कल कोई डर नहीं होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्रिकेटरों और नेताओं की बेटियां सुरक्षित हैं, लेकिन आम नागरिकों की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।