मुख्यपृष्ठग्लैमररात हो गई, सो जाओ!

रात हो गई, सो जाओ!

यूं तो सारे कलाकार इन दिनों पैपराजी फ्रेंडली हो गए हैं। अब जब हमेशा आमना-सामना होता रहेगा तो फ्रेंडली होना ही पड़ता है। कभी जिम के बाहर तो कभी पार्टी हॉल में तो कभी एयरपोर्ट के सामने हर जगह और हर वक्त इनका सामना होता ही रहता है। ऐसे में रात के वक्त जब अभिनेता अरबाज खान की पत्नी शूरा खान का पैपराजी का आमना-सामना हुआ तो वे अपनी प्राइवेसी को लेकर थोड़ा असहज हो गर्इं। फिर उन्होंने थोड़ी झिड़की देनेवाले अंदाज में क्लास ले ली। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फोटो खींचते / वीडियो लेते पैपराजी से कहती हैं, ‘सो जाओ, रात के ११:३० बज रहे हैं।’ इस पर एक फोटोग्राफर कहता है, ‘हम रात के ३ बजे तक काम करते हैं।’

अन्य समाचार