मुख्यपृष्ठखेलफ्लावर नहीं, फायर है!

फ्लावर नहीं, फायर है!

आईपीएल का यह सीजन हर मामले में कुछ खास बनता जा रहा है। इस सीजन में कई नए चेहरों ने बेमिसाल बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। ऐसा ही एक नाम महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के पावर हिटर शिवम दुबे का भी शामिल है। इनके चेहरे पर भले ही मासूमियत नजर आती हो लेकिन वे बल्ले से ऐसा वार करते हैं कि सामने वाला गेंदबाज कांप उठता है। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अपना यही धाकड़ रूप दिखाया। शिवम ने महज २७ गेंद में ५२ रन ठोक डाले और चेन्नई सुपर किंग्स को २२६ के रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। इस पारी के दौरान शिवम ने एक-दो नहीं, बल्कि पूरे ५ छक्के जड़े। कोई छक्का १०१ मीटर दूर जाकर गिरा तो किसी हवाई फायर में गेंद ने १०३ मीटर की दूरी नाप दी। शिवम ने एक छक्का तो ऐसा लगाया कि गेंद १११ मीटर गई। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, `मेरे लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना और यहां का प्रदर्शन शानदार रहा। मैं हमेशा से ही अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं। आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके को मेरे इसी पावर की जरूरत थी। क्योंकि मैदान छोटा था। मुझे पता था कि एक बार गेंद बल्ले पर आने लगी तो फिर मुझे रोकना आसान नहीं होगा। वैसे मान गए शिवम, आप तो वाकई फायर हो…!

अन्य समाचार