सामना संवाददाता / पटना
बिहार के छपरा और सीवान जिले में हाल ही में जहरीली शराब पीने की वजह से करीब ३५ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों की आंख की रोशनी चली गई। इस मुद्दे को लेकर अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जदयू का मतलब समझाते हुए शराब को लेकर तंज कसा है। राजद ने ‘एक्स’ पर लिखा कि जे- जहां, डी- दारू और यू- अनलिमिटेड। प्रश्न- बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन? उत्तर- नीतीश कुमार और जेडीयू।
बता दें कि हाल ही में बिहार के सिवान, सारण और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। मौतों के इन मामलों में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और सात महिलाओं समेत २१ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों जिलों में जहरीली शराब पीने से ३७ लोगों की मौत हुई थी। १६ अक्टूबर से अब तक सिवान जिले के मगहर और औरिया पंचायतों में अवैध शराब पीने से २८ लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि सारण जिले के मशरख थाने के अंतर्गत इब्राहिमपुर इलाके में सात लोगों और गोपालगंज में दो लोगों की मौत शराब पीने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि सारण रेंज के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों में कुल ३७ लोगों की मौत हुई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने ५ अप्रैल २०१६ को शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।