यह तस्वीर अपने आप में ही बहुत कुछ बयां कर रही है। ये तस्वीर बता रही है कि कैसे किसी खिलाड़ी की सादगी न केवल उनके साधारण फैंस, बल्कि किसी पूर्व महान खिलाड़ी के दिल को भी जीत लेती है। मिस्टर कूल कहे जानेवाले महेंद्र सिंंह धोनी को लोग यूं ही नहीं पसंद करते। उनमें कुछ तो खास बात जरूर है और इसी खास बात का सबूत ये खास तस्वीर बयां कर रही है। जहां सुनील गावस्कर खुद माही के ऑटोग्राफ के लिए दौड़े-दौड़े आए। इस तस्वीर को जिस किसी ने भी देखा भावुक हो गया। एक तरफ धोनी मैच खत्म होने के बाद फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए मैदान के चक्कर लगा रहे थे। तो दूसरी तरफ महान सुनील गावस्कर एक फैन की तरफ माही का ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके पीछे भाग रहे थे। माही के लिए भी महान सुनील गावस्कर को ऑटोग्राफ देना गर्व से भर देनेवाला पल रहा होगा। धोनी जब गावस्कर की शर्ट पर ऑटोग्राफ देने लगे तो पूरा स्टेडियम चीयर करने लगा। इस दौरान गावस्कर ने कैमरामैन को अपनी शर्ट जूम करके दिखाने को कहा क्योंकि वो माही का ऑटोग्राफ दिखाना चाहते थे। इसके बाद सुनील गावस्कर ने इंटरव्यू में बताया कि ‘धोनी ने इतने सालों में भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वो अद्भुत है, उन्हें कौन प्यार नहीं करता। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वो रोल मॉडल रहे हैं। इतने सारे युवा उन्हें देखते हैं। जैसे ही मैंने सुना कि धोनी पूरी टीम के साथ मैदान के चक्कर लगाने वाले हैं, मैंने किसी से पेन उधार लिया और चुपचाप अपने पास रख लिया।’ वैसे सुनील गावस्कर जैसा जबरा फैन शायद ही आपने कहीं देखा होगा।