जैकलीन फर्नांडीज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। असल में जब से उनका नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, तब से उनका सुख-चैन गायब हो गया है। सुकेश ने २०० करोड़ रुपए की ठगी की थी। सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं पैसों से कई महंगे गिफ्ट दिए बस फंस गई बेचारी। जैकलीन से ईडी और पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है, अब एक बार फिर उन्हें हाजिर होने को कहा गया है। इसके लिए ईडी ने अभिनेत्री को समन भेजा है। अब सोचने की बात यह है कि एक ही बार ईडी जैकलीन से सारी बातें क्यों नहीं पूछ लेती। बार-बार बुलाकर पूछताछ करना कहीं जैकलीन के फिल्मी ग्लैमर के कारण तो नहीं? अब सवाल तो उठेंगे ही।