जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन पर इस बार उनके फैंस की बल्ले-बल्ले होनेवाली है। असल में चुनिंदा १०० फैंस को आईफोन का गिफ्ट मिलनेवाला है। जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड रहे व जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक पत्र जारी कर कहा है कि वह जैकलीन के जन्मदिन (११ अगस्त) पर ये आईफोन १५-प्रो बांटेगा। सुकेश ने लिखा है, ‘यिम्मी यिम्मी (जैकलीन का गाना) को सपोर्ट कर रहे लोगों में से १०० फैंस के नाम की घोषणा होगी।’ अब देखते हैं ११ अगस्त को कौन से लकी १०० पैंâस की किस्मत खुलती है।