मुख्यपृष्ठखेलजडेजा ने पंत को मारा

जडेजा ने पंत को मारा

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग के दौरान रविंद्र जडेजा की गेंद घुटने पर लगते ही ऋषभ पंत दर्द से कराह उठे। फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया, लेकिन दर्द काफी होने के कारण पंत मैदान से बाहर चले गए। पंत के जाने के बाद उनकी जगह विकेटकीपिंग करने ध्रुव जुरेल मैदान पर आए। विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत के घुटने में रविंद्र जडेजा की गेंद लगी थी। ३७वें ओवर की आखिरी बॉल काफी तेजी से टर्न हुई, जिसे डेवोन कॉन्वे ने मिस कर दिया और ऑफ स्टंप के करीब से जाकर गेंद पंत के घुटने के पास लगी। गेंद के लगते ही पंत बुरी तरह दर्द से बिलबिला उठे और मैदान पर लेट गए। फिजियो ने उन्हें चेक किया और स्प्रे लगाया, लेकिन दर्द कम होता न देख उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। बता दें कि दिसंबर २०२२ में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस दौरान सबसे ज्यादा चोट उनके दाहिने घुटने पर ही लगी थी और अब एक बार फिर उसी घुटने पर गेंद लगी है।

अन्य समाचार