मुख्यपृष्ठखेलजडेजा का महारिकॉर्ड

जडेजा का महारिकॉर्ड

गाबा टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का २२वां अर्धशतक ठोक दिया। जडेजा ने यह अर्धशतकीय पारी (७७ रन) उस समय खेली जब भारतीय टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजी करने आए थे और राहुल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए ६७ रन की पार्टनरशिप की। एक ओर जहां राहुल ८६ रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जडेजा क्रीज पर जमकर खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। बता दें कि २०१७ के बाद से टेस्ट में ७वें या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक ५०प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज जडेजा बन गए हैं। इसके अलावा जडेजा विश्व क्रिकेट के ऐसे केवल तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ६ या उससे ज्यादा पचास प्लस का स्कोर और ७५ से ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो। उनसे पहले ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में विल्प्रâेड रोड्स और इयान बॉथम ने किया था।

अन्य समाचार