सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कल दिल्ली में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एक मंदिर को तोड़ने से पहले वहां विराजमान बजरंग बली की पहले पूजा की गई। यह पूजा तोड़क टीम के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी ने की। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने मंदिर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
बता दें कि दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कल सुबह सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की निगरानी में एक हनुमान मंदिर और मजार को तोड़ा गया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने यह कार्रवाई की। मंदिर हटाने से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने पूजा की। कार्रवाई का पहले विरोध हुआ था, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों को विशेष तौर पर तैनात किया गया था। इसके अलावा किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी भी की गई। गत गप्ताह भी हुई थी कार्रवाई
पिछले हफ्ते पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एमसीडी ने शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ा था। उस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई थी। लोगों के विरोध को देखते हुए यहां सीआरपीएफ को तैनात करना पड़ा था। दिल्ली नॉर्थ-ईस्ट के डीसीपी जॉय एन तिर्की ने बताया कि दिल्ली की धार्मिक मामलों की कमेटी ने भजनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटाने का पैâसला लिया था। सहारनपुर हाईवे की रोड को चौड़ा करने के लिए यह निर्णय लिया गया था। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों धार्मिक-स्थलों को शांतिपूर्ण ढंग से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों स्ट्रक्चर आपसी सहमति से हटाए गए हैं।