मुख्यपृष्ठनए समाचार२००१ में की थी जय शेट्टी की हत्या ... २४ वर्षों बाद...

२००१ में की थी जय शेट्टी की हत्या … २४ वर्षों बाद मिली छोटा राजन को सजा!

सामना संवाददाता / मुंबई
होटल व्यवसायी जय शेट्टी की हत्या के मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को मुंबई की विशेष मोका अदालत ने उम्रकेद की सजा सुनाई है। ४ मई २००१ को एक होटल की पहली मंजिल पर जय शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब २४ साल बाद छोटा राजन को इस मामले में सजा सुनाई गई।
बता दें कि होटल व्यवसायी जय शेट्टी मुंबई सेंट्रल के गावदेवी स्थित गोल्डन क्राउन होटल के मालिक थे। छोटा राजन की तरफ से लगातार हफ्ता देने के लिए धमकी दी जा रही थी। उस समय इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। इसके बाद ४ मई २००१ को जय शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय पुलिस ने होटल मैनेजर की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले की जांच से पता चला कि शेट्टी को छोटा राजन गिरोह के हेमंत पुजारी ने जबरन वसूली के लिए फोन किया था और पैसे नहीं देने पर उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद छोटा राजन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छोटा राजन, पुजारी सहित और अन्य आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत आरोप भी जोड़े गए थे। इस मामले में कोर्ट ने तीन अन्य आरोपियों को दो अलग-अलग मुकदमों में हत्या का दोषी ठहराया गया और एक को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।

अन्य समाचार