मुख्यपृष्ठखेलजय-वीरू का लास्ट चांस!

जय-वीरू का लास्ट चांस!

क्रिकेट प्रशंसकों पर आईपीएल २०२४ का खुमार उतार चुका है और टी२० विश्व कप का खुमार चढ़ने लगा है। टी२० विश्व कप २०२४ के मुकाबले १ जून से शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सभी टीमें अपनी बेस्ट देकर खिताब को अपने नाम करना चाहती हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया भी अपना १०० फीसदी देकर टी२० वर्ल्ड कप जीतना चाहती है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि टीम इंडिया की जय और वीरू की जोड़ी यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा जीत दिला सकती हैं। वैसे भी यह टी२० उनके लिए लास्ट चांस होगा। हम यहां लास्ट चांस इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगला टी२० विश्व कप २०२६ में है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे लेकिन तब रोहित ४० वर्ष के होने वाले होगे और कोहली ३८ वर्ष के हों जाएंगे। एकदिवसीय (५० ओवर) प्रारूप का विश्व कप इसके एक और साल बाद होगा। ऐसे में हो सकता है कि विराट और रोहित के लिए आखिरी वर्ल्ड कप हो। दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेल की बात की जाए तो रोहित ने शीर्ष स्तर के क्रिकेट में शुरुआत २००७ में बेलफास्ट में की, जबकि कोहली ने इससे एक साल बाद दांबुला में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। बता दें कि अब उनके सामने वेस्टइंडीज और यूएसए में होनेवाले टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में भारत को विश्व विजेता बनाने की चुनौती है।

अन्य समाचार