जिसके इरादों में जान हो उसका रास्ता भला मुश्किलें क्या रोकेंगी? यशस्वी जायसवाल को लेकर कई किस्से और कहानियां हैं। कुछ सुनी तो कुछ अनसुनी। यशस्वी ने क्रिकेटर बनने की चाह में खुद से जुड़े संघर्षों को बयां किया है। उन्होंने उस अकेलेपन का जिक्र किया, जिसका एहसास मां-बाप से बिछुड़ने पर उन्हें हुआ। उस वादे के बारे में बताया जो अपने मां-बाप से उन्होंने किया। पिता से खर्चे के लिए मिलनेवाले वो १,५०० रुपए, चाचा पर बोझ न बनें इसलिए टेंट में बिताई रातें, जहां बरसात में घुटने तक पानी भर जाता था, यशस्वी ने उससे होनेवाली तमाम मुश्किलों का जिक्र किया। लेकिन जिसके इरादों में जान हो, उसका रास्ता भला मुश्किलें क्या रोकेंगी? यशस्वी की जिंदगी की असली हकीकत भी यही है। यूपी से ताल्लुक रखनेवाले यशस्वी १२ साल की उम्र में मुंबई पहुंचे और यहीं से शुरू हुआ उनका स्ट्रगल। पिता ने दो टूक कह दिया था तुझे स्ट्रगल करना है तो रह यहीं पर। बड़ा क्रिकेटर बनने का जुनून लिए यशस्वी रहे। यशस्वी का त्याग अब हर दिन, हर महीने और साल के साथ उनके अच्छे दिनों में तब्दील होता ही जा रहा है। वो एक-एक कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। साल २०२० में आईपीएल में पौने तीन करोड़ रुपए में बिकने से लेकर २०२३ में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनने तक, सब यशस्वी के पैâल रहे यश की कहानी के अलग-अलग पन्ने हैं।
श्रीलंका में होगा, भारत-पाक खेला!
एशिया कप २०२३ के शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है। दरअसल, इस टूर्नामेंट के आयोजन पर बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने है। पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था। इस मॉडल के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करता, लेकिन भारतीय टीम के मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाते। लेकिन अब पाकिस्तान का रुख बदला-बदला सा नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई जिद है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलना होगा। पीसीबी का कहना है कि चूंकि एशिया कप का मेजबान देश पाकिस्तान है, इस कारण टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर और श्रीलंका के वैंâडी में खेले जाएंगे। हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर एलान नहीं हुआ है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वैंâडी में अपने मुकाबले खेलेगी। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच वैंâडी में खेला जाएगा। दरअसल, इस टूर्नामेंट के ७ मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा, जबकि पाकिस्तान में ४ मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल श्रीलंका में खेला जाएगा।