\‘बिग बॉस- १६’ का हिस्सा रहीं प्रियंका चाहर चौधरी भले ही शो की विनर न बन पाई हों लेकिन अपने धाकड़ अंदाज, फैशन स्टाइल से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। यही वजह है कि आज भी उनकी स्टाइल की चर्चा होती है। अपने लेटेस्ट फोटोशूट में एक्ट्रेस छोटी ड्रेस में कहर ढा रही हैं…!