मुख्यपृष्ठनए समाचारजमकर तैरो मुंबईकरों ... ५ और स्विमिंग पूल बनकर तैयार, आदित्य ठाकरे...

जमकर तैरो मुंबईकरों … ५ और स्विमिंग पूल बनकर तैयार, आदित्य ठाकरे ने शुरू की स्विमिंग पूल परियोजना

पब्लिक के लिए अगले महीने खुलेंगे
२ अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल सहित कुल १३ स्विमिंग पूल

सामना संवाददाता / मुंबई
महानगर मुंबई में खेल प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देने और बच्चों एवं युवाओं को नेशनल स्तर पर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने मनपा में ११ स्विमिंग पूल बनाने की योजना बनाई थी। यह योजना अब रंग ला रही है। इस योजना के तहत ६ स्विमिंग पूल को जनता के लिए कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया था, जबकि ५ नए स्विमिंग पूल जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं। इससे मुंबईकरों को स्विमिंग के बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे।
जानकारों के अनुसार, पिछली सरकार के पर्यावरण मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में स्विमिंग पूल योजना पर बल दिया था। उन्होंने जोर देकर इस योजना के लिए काम किया। वर्ष २०१८ में आदित्य ठाकरे के सुझाव पर मनपा ने स्विमिंग पूल बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन वर्ष २०१९ में महाविकास आघाड़ी की सत्ता आने पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में स्विमिंग पूल बनाने पर जोर दिया। मनपा ने पहले ६ स्विमिंग पूल बनाए और अब ५ नए पूल बनकर लगभग तैयार हैं।
१५ अगस्त तक ५ नए पूलों की होगी शुरुआत
इस मामले में मनपा के अधिकारियों ने बताया कि आगामी एक अगस्त को वडाला में एक स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि बाकी के चार का आगामी १५ अगस्त तक किया जाएगा। जल्द ही लोगों को यह सुविधा मिल सके, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। वडाला में पूल के बाद वर्ली जलाशय, इंदिरा गांधी मनोरंजन पार्क (अंधेरी-पश्चिम), कोंडीविटा (अंधेरी-पूर्व), राजर्षि शाहू महाराज कॉम्प्लेक्स, टैगोर नगर (विक्रोली-पूर्व) में नए पूल का उद्घाटन किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले मनपा ने मालाड और दहिसर में दो नए पूलों का काम पूरा किया। ये पूल मालाड (पश्चिम) में चाचा नेहरू गार्डन और दहिसर में ज्ञानधारा गार्डन में स्थित हैं। इसके अलावा दादर (शिवाजी पार्क), कांदिवली, दहिसर, मुलुंड, चेंबूर और घाटकोपर में एक-एक स्विमिंग पूल हैं। इन पूलों में से दो ओलिंपिक प्रतियोगिता के प्रशिक्षण को ध्यान में रखकर विशाल आकार के बनाए गए हैं और तैराकी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं।

अन्य समाचार