मुख्यपृष्ठनए समाचारजम्मू-कश्मीर अशांत!.. १३९ दिनों में ३४ आतंकी हमले... २५ जवान शहीद, २५...

जम्मू-कश्मीर अशांत!.. १३९ दिनों में ३४ आतंकी हमले… २५ जवान शहीद, २५ नागरिकों की हत्या

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों ने एक बार फिर से मोदी सरकार के प्रदेश की सुरक्षा व शांति पर मोदी-शाह नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि केंद्र में मोदी ३.० सरकार के आने के बाद से जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी एक्टिव हो गए हैं। पिछले १३९ दिनों में यहां कुल ३४ आतंकी हमले हुए हैं, जिसमें २५ जवान शहीद हुए तो वहीं २५ नागरिकों की हत्या कर दी गई। ये घटनाएं दिखाती हैं कि मोदी की नीति पूरी तरह से फेल हो गई है। कल गुलमर्ग में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्ष ने एनडीए सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में नाकाम साबित हुई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर हुए कायराना हमले में हमारे वीर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। हमले में दो कुली ने भी अपनी जान गवां दी। शहीदों को नमन करता हूं और सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में पूरी तरह से विफल रही हैं। उनके दावों के विपरीत, हकीकत यह है कि प्रदेश निरंतर आतंकी गतिविधियों, हमारे जवानों पर हमलों और नागरिकों की लक्षित हत्याओं के कारण खतरे के साए में जी रहा है। सरकार को तुरंत जवाबदेही लेनी चाहिए और जल्द से जल्द वादी में अमन बहाल कर सेना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’ जेकेएनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं १९८४ से ही इसे देख रहा हूं। यह आतंकवाद रुका नहीं है। हमारे कई साथी शहीद हुए, लेकिन यह अभी भी हर साल जारी है। इसका मतलब है कि यह रुका नहीं है और आप जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। वे गलती से सोचते हैं कि इससे उन्हें कश्मीर को पाकिस्तान के साथ जोड़ने में मदद मिलेगी।
कल के हमले में २ जवान शहीद,२ पोर्टर भी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास सेना की गाड़ी पर कल आतंकी हमला हुआ। इसमें २ जवान शहीद हो गए। वहीं दो पोर्टर (कुली) ने भी जान गवां दी। इसके अलावा तीन अन्य घायल हैं। आतंकी हमला गुलमर्ग में नागिन इलाके में १८ राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर हुआ है। सेना की गाड़ी बोटपाथरी से आ रही थी, जो कि नियंत्रण रेखा से ५ किलोमीटर दूर थी, तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया। सेना, पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गर्इं। पिछले दिनों कश्मीर में बाहरी मजदूरों पर हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

अन्य समाचार