मुख्यपृष्ठसमाचारचुनी हुई सरकार नहीं होने का खामियाजा भुगत रही जनता-साहनी, 300 युनिट...

चुनी हुई सरकार नहीं होने का खामियाजा भुगत रही जनता-साहनी, 300 युनिट तक निःशुल्क बिजली देने की मांग

सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने प्रदेश की गरीब एवं आम जनता को 300 युनिट तक निःशुल्क बिजली देने, लंबित बिजली बिलों को माफ करने की मांग की है। जम्मू संभाग के जिला उधमपुर में आयोजित आज एक कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों एवं विचारों से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने शिवसेना का दामन थामा।
प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता चुनी हुई सरकार नहीं होने का खामियाजा भुगत रही है। जनता की सुनवाई नहीं ‌हो रही और प्रशासन मनमानियों पर उतारू है। उन्होंने कहा कि वह विकास व तकनीक के खिलाफ नहीं हैं, मगर पिछले 35 सालों से आंतकवाद को झेलने, चार साल पूर्व धारा 370 निरस्तीकरण के साथ जम्मू-कश्मीर से विशेष एवं राज्य का दर्जा छीना लिया गया। करोना महामारी से छाई आर्थिक बंदहाली, उच्च महंगाई दर, बेरोजगारी से जूझ रही जनता पर लगातार करों का बोझ डाला जा रहा है।
देश‌ के टाप बिजली उत्पादक राज्यों में शामिल होने के बावजूद जम्मू-कश्मीर में बिजली की दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। पिछले चार सालों में तीन बार बिजली मीटरों को बदल जनता को परेशान करने के साथ करोड़ों रुपए की बर्बादी हुई है और अब जबरन प्रीपेड-स्मार्ट मीटर थोप जनता की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारियां की जा रही हैं। साहनी ने कहा अधिकांश प्रीपेड स्मार्ट उपभोक्ता बिजली बिलों के कई गुना बढ़ने से परेशान हैं। विभाग भी कुछ मीटरों में गड़बड़झाला होने को स्वीकार रहा है। मोबाइल कंपनियों की तरह बिजली को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारियां हो चुकी हैं।
साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल प्रदेश की गरीब एवं आम जनता को राहत देने का दावा तो कर रहे हैं, मगर जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा।‌ साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की गरीब एवं आम जनता को 300 युनिट तक निःशुल्क बिजली, पुराने लंबित बिलों को माफ किया जाना‌ चाहिए। साहनी ने बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को निजी हाथों में जाने से रोकने एवं जनता के आर्थिक शोषण से बचाव के लिए तमाम राजनीतिक एवं समाजिक संगठनों को संगठित होकर जनता के साथ सड़कों पर उतरने की अपील की है। साहनी ने मुजमिल खान को वार्ड 11 तथा मोहन लाल को वार्ड 7 का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, जतिंदर अरोड़ा, कामघर विंग के अध्यक्ष राज सिंह शशि पाल, अध्यक्ष उधमपुर संजीव कोहली, चारमन जोगिंदर वर्मा, गोलपाल डोगरा, अनिल विजय, राजेश खजुरिया, राजेश वर्मा, विशाला, रोशन, साहिल गंडोत्रा, पवन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार