मुख्यपृष्ठग्लैमरजन्माष्टमी दूसरा जन्मदिन

जन्माष्टमी दूसरा जन्मदिन

यह होता है धार्मिक धारावाहिकों में काम करने का गुड फैक्टर। अरुण गोविल और दीपिका चिखिलिया तो आज चार दशक बाद भी ‘रामायण’ युग को जी रहे हैं। अब जनमाष्टमी है तो हैप्पी बर्थडे का मैसेज अभिनेता सुमेध को आ रहे हैं। असल में उन्होंने सीरियल ‘राधाकृष्ण’ में काम किया है। सुमेध वासुदेव मुद्गल्कर का कहना है कि जन्माष्टमी पर लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर हैप्पी बर्थडे मैसेज करते हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग मुझे इतना प्यार देते हैं और कहते हैं कि आपके काम में हमें श्री कृष्ण दिखते हैं। सुमेध ने कहा कि लोगों के प्यार से कई बार उनको लगता है कि जन्माष्टमी उनका दूसरा जन्मदिन है।

अन्य समाचार