सामना संवाददाता / मुंबई
कई लोगों ने यह अनुभव किया होगा कि नई कार खरीदने की खुशी, उस समय निराशा में बदल जाती है जब उसे पार्क करने के लिए कोई जगह नहीं होती। वाहन पार्किंग की समस्या, विशेषकर महाराष्ट्र के बड़े शहरों में लगातार जटिल होती जा रही है और सभी महानगरपालिकाओं द्वारा इसका समाधान खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में पार्किंग की समस्या को हल करने में प्रशासन को अभी तक अपेक्षित सफलता नहीं मिली है।
इस पृष्ठभूमि में, महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने कहा है कि प्रशासन बड़े शहरों में पार्किंग और वैकल्पिक परिवहन समस्याओं को हल करने के लिए जापानी मॉडल को लागू करने पर विचार कर रहा है। बता दें कि मुंबई सहित राज्य भर के शहरों में पार्विंâग समस्या को लेकर सरकार की ओर से अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद पार्किंग की समस्या यथावत बनी हुई है। यही कारण है कि राज्य सरकार नया नियम लाने जा रही है। जिसके पास पार्किंग होगी, उसी को गाड़ी खरीदने की अनुमति दी जाएगी। ताकि वाहनों की संख्या में कमी की जा सके। हालांकि सरकार की इस नई योजना का कहीं समर्थन किया जा रहा है, तो कहीं पर विरोध किया जा रहा है। अब जापान की तर्ज पर पार्किंग समस्या पर विचार किया जा रहा है। यह आने वाले समय में ही पता चलेगा कि जापानी प्रणाणी महाराष्ट्र में कितनी असरदार साबित होगी।