सिंगर जसलीन रॉयल इन दिनों पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा से काफी खफा हैं। मामला कॉपीराइट से जुड़ा है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में संगीत की चोरी कहा जाता है। जसलीन ने गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक कंपनी और गीतकार के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मुंबई हाई कोर्ट में केस दर्ज कराया है। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने जसलीन के संगीत को उनकी अनुमित के बिना रंधावा के गाने ‘ऑल राइट’ में उपयोग किया है। जसलीन ने साल २०२२ में इस गीत का ओरिजनल कंपोजिशन तैयार किया था। ऐसे में इस गीत की धुन पर उनका कॉपीराइट है। अब देखना है कि इस मामले में हाई कोर्ट क्या रुख अपनाता है।