जब भी एडिक्ट शब्द सामने आता है तो यह मत सोचिए कि यह सिर्फ ड्रग्स के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। असल में यह किसी भी गंभीर किस्म की लत के लिए प्रयोग किया जा सकता है। मसलन ‘हीरामंडी’ फेम जेसन शाह को ही ले लीजिए हाल ही में उन्होंने एक चौंकानेवाला साक्षात्कार दिया, जिसमें उन्होंने खुद के सेक्स एडिक्ट होने का खुलासा किया है। जेसन ने बताया, ‘मैं एक बिगड़ैल लड़का हुआ करता था। मुझे स्मोकिंग, शराब और सेक्स की लत लग गई थी और विशेषकर सेक्स के एडिक्शन से बाहर आना मेरे लिए बहुत मुश्किल था।’ उन्होंने बताया कि अब शादी से पहले तक सेक्स न करने का पैâसला किया है। खैर, हीरामंडी जैसी गलियों में तो सब सेक्स के दलदल में गिरने ही आते हैं, गनीमत है जेसन यहां आने के बाद इससे बाहर निकलने में कामयाब रहे।