मुख्यपृष्ठग्लैमर`जस्सी' की बेबे नहीं रहीं

`जस्सी’ की बेबे नहीं रहीं

`जस्सी जैसी कोई नहीं’ सीरियल में बेबे का रोल निभानेवाली एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। उत्तरा बावकर लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं और उन्होंने ११ अप्रैल को पुणे के अस्पताल में आखिरी सांस ली। उत्तरा बावकर के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा फैल गया है। उनके निधन की खबर से न केवल उनके फैन, बल्कि `जस्सी जैसी कोई नहीं’ सीरियल की टीम भी काफी दुखी है और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रही है। उत्तरा बावकर ने न केवल सीरियल, बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है। उत्तरा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मंजी हुई एक्ट्रेस थीं। तकरीबन एक साल से वे बीमार थीं और पुणे के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार १२ अप्रैल को किया गया। उत्तरा बावकर ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने न केवल टेलीविजन, बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी। इन्हें सिनेमाजगत में पहचान गोविंद निहलानी की टीवी सीरीज `तमस’ से मिली। इसके बाद शबाना आजमी के साथ वे फिल्म `एक दिन अचानक’ में नजर आईं। इस फिल्म में उत्तरा ने इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी कि उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया।

अन्य समाचार