`जवान’ मम्मी

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में करियर की शुरुआत करनेवाली दीपिका पादुकोण क्या अब पर्दे पर उनकी मां के रूप में नजर आएंगी? फिल्म `जवान’ का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया में यह कयास लगाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के बाद खूब चर्चा हुई थी कि दीपिका अपने एक्स-बॉयप्रâेंड और फिल्म के हीरो रणबीर कपूर की मां के रूप में पर्दे पर दिखी हैं। हालांकि, उस सीन में फिल्म के हीरो को गोद में खेलते बच्चे के रूप में दिखाया गया था। कहा गया कि इसके सीक्वल में दीपिका मां के रूप में दिखेंगी। अब `जवान’ का ट्रेलर देखकर शाहरुख के पैâन नई-नई थ्योरी लेकर आ रहे हैं। कोई उनके गंजे लुक पर फिदा है, तो कोई इस बात पर कि जब वो विलेन बनते हैं तो हीरो भी उनका मुकाबला नहीं कर पाते। फिल्म में शाहरुख के डबल रोल की बातें सामने आ रही हैं। इसी को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख के सीनियर वैâरेक्टर में दीपिका उनकी पत्नी बनी हैं। दोनों का बेटा भी बड़ा होकर शाहरुख ही बनेगा। इस तरह से कहा जा रहा है कि दीपिका पर्दे पर शाहरुख की मां के रूप में नजर आएंगी। वैसे `जवान’ में दीपिका मम्मी के रूप में पैंâस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा!

अन्य समाचार