सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का फैसला किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में २ रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। ये नई दरें कल रात से लागू हो गर्इं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने सरकार के इस पैâसले पर जोरदार हमला किया है। इसकी क्या ‘गारंटी’ है कि घटे हुए दो रुपए दोबारा नहीं बढ़ेंगे? इस तरह का सवाल जयंत पाटील ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल के माध्यम से पूछा है। जयंत पाटील ने कहा कि चुनाव आते ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए जाते हैं। साथ ही चुनाव खत्म होने के बाद फिर दाम बढ़ा दिए जाते हैं। यह अब सामान्य बात हो गई है। महंगाई से त्रस्त जनता को बढ़े हुए ४० रुपए और घटे हुए २ रुपए का असर साफ दिख रहा है। इसकी क्या ‘गारंटी’ है कि घटे हुए २ रुपए दोबारा नहीं बढ़ेंगे?