मुख्यपृष्ठअपराधजेल से जयेश पुजारी का खेल, सॉफ्टवेयर के जरिए किया पाकिस्तान में...

जेल से जयेश पुजारी का खेल, सॉफ्टवेयर के जरिए किया पाकिस्तान में कॉल!

सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले जयेश पुजारी उर्फ शाकिर की जांच से एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। जयेश ने कर्नाटक के बेलगाम जेल से पाकिस्तान समेत कई देशों को फोन किए थे। जांच एजेंसियों को फोन कॉल ट्रेस करने से बचने के लिए वह खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था। इस बीच आरएसएस से नाराजगी के चलते आरएसएस से घनिष्ठ संबंध रखने वाले गडकरी को धमकी भरा फोन किया था।
सूत्रों की मानें तो नागपुर पुलिस और एनआईए द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि जयेश पुजारी कर्नाटक के बेलगाम जेल में बंद था। उसी समय उसकी पहचान पीएफआई के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सचिव मोहम्मद अफसर पाशा से हुई। पाशा ने जयेश का ब्रेन वॉश कर आतंकी संगठनों का समर्थक बना दिया। पाशा जब जेल में था, तब उसके पास एक मोबाइल था। उस मोबाइल में उसके पास एक खास सॉफ्टवेयर था। उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर फोन करने पर कोई ट्रेस नहीं कर सकता था। जयेश द्वारा उसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पाकिस्तान सहित अमेरिका, सूडान, नाइजीरिया और पोलैंड में संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। उसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से नितिन गडकरी के कार्यालय में भी फोन कर धमकी दी थी। पाशा की बातों से पता चलता है कि जयेश के मन में आरएसएस के प्रति काफी नाराजगी थी। उसकी सोच है कि अगर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो आरएसएस पर क्यों नहीं लगाया गया? इसलिए आरएसएस के करीबी नितिन गडकरी को धमकी दी। जांच में पता चला कि जयेश ने  आरएसएस पर अपना गुस्सा निकालने के लिए गडकरी को धमकी दी थी।

अन्य समाचार