मुख्यपृष्ठनए समाचारदूषित भोजन-पानी की वजह से फैल रहा है जेजुनी और नोरो सिंड्रोम!...

दूषित भोजन-पानी की वजह से फैल रहा है जेजुनी और नोरो सिंड्रोम! …जीबीएस के प्रकोप की हुई खोज

सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे में गुइलेन बैरी सिंड्रोम का प्रकोप जीवाणु कैम्पिलोबैक्टर जेजुनी जीवाणु और नोरो वायरस होने का पता चला है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी द्वारा मरीजों के नमूनों की जांच में यह पाया गया है। चूंकि ये बैक्टीरिया और वायरस दूषित भोजन और पानी से फैलते हैं इसलिए संभव है कि पुणे में मरीज इससे प्रभावित हुए हों।
उल्लेखनीय है कि कुछ मरीजों के स्टूल और ब्लड के सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए। संस्थान ने इन मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है। कुछ रोगियों में कैम्पिलोबैक्टर जेजुनी जीवाणु और कुछ रोगियों में नोरो वायरस दूषित भोजन या पानी से संक्रमित होते हैं। इसके साथ ही दोनों के लक्षण पेट दर्द, उल्टी और दस्त हैं। बैक्टीरिया या संक्रमण के बाद रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली बैक्टीरिया के बजाय शरीर के तंत्रिका तंत्र पर हमला करती है। उनमें १ से ३ सप्ताह में गुइलेन बैरी सिंड्रोम विकसित हो जाता है। इससे हाथ, पैर, गला, मुंह और आंखों में कमजोरी आ जाती है। लक्षणों में अंगों में झुनझुनी या सुन्नता शामिल है। मरीजों को चलने के साथ-साथ निगलने और सांस लेने में कठिनाई होती है। इस विकार का लक्षणानुसार इलाज किया जाता है। इसका इलाज आईवीआईजी इंडक्शन या प्लाज्मा एक्सचेंज से किया जाता है। उचित उपचार से इस विकार का रोगी ठीक हो जाता है।
नोरो वायरस संक्रमण का कारण
जीबीएस रोगियों में नोरो वायरस संक्रमण की सूचना मिली है। यह हर साल दुनिया भर में ६८ करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित करता है। साथ ही हर साल लगभग दो लाख लोगों की मौत का कारण बनता है। हालांकि, यह वायरस दूषित भोजन या पानी से ही नहीं, बल्कि हवा के माध्यम से भी पैâल सकता है। यदि कोई संक्रमित मरीज उल्टी करता है तो वायरस हवा में पैâल सकता है और दूसरों को संक्रमित कर सकता है। कैम्पिलोबैक्टर जेजुनी दूषित भोजन या पानी के कारण होने वाला संक्रमण है। हर साल दुनिया भर में १० में से एक व्यक्ति को यह संक्रमण होता है। ५ साल से कम उम्र के बच्चे इसमें अधिक पाए जाते हैं। इस संक्रमण से मृत्यु दर बहुत कम है। इस संक्रमण के बाद मरीज २ से ५ दिन के अंदर ठीक हो जाता है।

अन्य समाचार