भारत में मेंस क्रिकेट के लिए क्रेज बहुत ज्यादा है, लेकिन पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेटर्स को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। खूबसूरती की बात करें तो टीम इंडिया की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स अपने खेल के साथ-साथ अपने मजेदार अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं, साथ ही वह खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं हैं। बीसीसीआई के वार्षिक अवॉर्ड समारोह में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस अवॉर्ड समारोह के दौरान की तस्वीरें जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं, जिसे देख एक फैन ने उनकी तारीफ में खास कमेंट किया है। इन तस्वीरों में जेमिमा साड़ी पहने हुए हैं। साड़ी में जेमिमा बेहद सुंदर लग रही हैं और फैंस भी उनकी तारीफ करने में पीछे नहीं हैं। कोई जेमिमा की साड़ी की तारीफ कर रहा है, तो कोई उनकी फिजिक की। वहीं, एक फैन ने जेमिमा रोड्रिग्स की साड़ी पर कमेंट करते हुए लिखा, `यह ड्रेस तो अच्छी है, लेकिन भारतीय जर्सी में (आगे लव इमोजी शेयर की है), शायद पैâन का मतलब था कि जेमिमा की यह ड्रेस ठीक है, लेकिन भारतीय जर्सी में वह और भी खूबसूरत लगती हैं।’