मुख्यपृष्ठखेलजेमिमा का जलवा

जेमिमा का जलवा

वाकई हिंदुस्थान की लड़कियां छोरों से कम नहीं हैं। यह बात एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने साबित कर दिखाया। बांग्लादेश की धरती पर इतिहास रचते हुए जेमिमा ने कमाल कर दिखाया। चारों तरफ उन्हीं का जलवा देखने को मिल रहा है। बता दें कि जेमिमा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ८६ रन की लाजवाब पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गेंद से भी जमकर कहर बरपाया और सिर्फ तीन रन खर्च करते हुए विपक्षी टीम की चार बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। बल्ले और गेंद दोनों से जोरदार प्रदर्शन करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जेमिमा ने इस धांसू प्रदर्शन के साथ ही इतिहास भी रच डाला है। जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ७८ गेंदों पर ८६ रन की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से ९ चौके निकले। जेमिमा की धांसू पारी के चलते ही भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर २२८ रन लगाने में सफल रही। जेमिमा के अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी ५२ रन का योगदान दिया। जेमिमा ने अपने ३.१ के स्पेल में सिर्फ ३ रन खर्च करते हुए ४ बड़े विकेट अपने नाम किए। जेमिमा की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ १२० रन पर सिमट गई।

अन्य समाचार