अजय भट्टाचार्य
विधायक पुत्र से परेशान शिक्षिका
कहने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राम राज्य की सरकार है, लेकिन लगता है कि इस रामराज्य में कानून और व्यवस्था का पूरी तरह से चीरहरण हो चुका है। आगरा के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ एक शिक्षिका को धमकाने के आरोप में ताजगंज थाने में एक और मामला दर्ज किया गया है। शिक्षिका का आरोप है कि विधायक पुत्र उन पर पहले दर्ज कराए गए मामले को वापस लेकर समझौता करने का दबाव बना रहा है। स्कूल से १६ जून को घर लौटते समय अपनी गाड़ी से विधायक के बेटे ने उनका पीछा किया। वह किसी तरह घर पहुंची। पीड़ित शिक्षिका भी ताजगंज की रहनेवाली है। उसने पिछले साल लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में ताजगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस दुष्कर्म की धारा हटाकर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर चुकी हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वह तारीखों पर लगातार न्यायालय जा रही हैं। शिक्षिका का आरोप है कि लक्ष्मीकांत अभियोग वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। शिक्षिका का कहना है कि विधायक बेटे के डर से वह घर से नहीं निकल पा रही है। उन्हें बार-बार डराया और धमकाया जा रहा है।
पारस, गिरिराज का पत्ता कटेगा
दिल्ली से लेकर बिहार तक सत्ता के कॉरीडोर में गजब की सनसनी है। खबर है कि २०२४ को लेकर मोदी अपनी टीम से निष्क्रिय मंत्रियों को बाहर करके नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं, जिनमें बिहार के भी कई चेहरे हैं जो अब मोदी वैâबिनेट का हिस्सा नहीं रहेंगे। इनकी जगह नए सांसदों को शामिल किया जा सकता है। बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह, आरा से सांसद आरके सिंह लगातार ९ साल से मोदी टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अब इनकी जगह नए चेहरों को शामिल किए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। लोजपा के पशुपति पारस की भी छंटनी हो सकती है, क्योंकि वे ७० साल की उम्रसीमा को पार कर चुके हैं और इनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। मोदी सरकार में जिन मंत्रियों की उम्र ज्यादा हो गई है। उनमें १० से ज्यादा ऐसे मंत्री हैं, जिनकी उम्र ७० साल को पार कर चुकी है। मोदी सरकार में सबसे ज्यादा उम्रदराज उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश हैं। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी ७३ साल के हो चुके हैं। सड़क परिवहन के साथ-साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी ७२ साल के हो चुके हैं। सांसद गोपाल ठाकुर और सांसद सतीश दुबे में से किसी एक को मौका मिलने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के विकल्प के रूप में राजीव प्रताप रूडी या जनार्दन सिग्रीवाल में से एक को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जगह आरके सिन्हा और विवेक ठाकुर का नाम आ रहा है, जबकि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के विकल्प को बदलकर रामकृपाल यादव पर भी विचार हो सकता है। डॉ. संजय जायसवाल और सुशील मोदी के अलावा प्रदीप सिंह और अजय निषाद के नाम भी चर्चा में हैं।
केरल में भी ऑपरेशन लोटस
महाराष्ट्र के साथ ही केरल में भी सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सहयोगी दलों में भाजपा ने सेंधमारी की है। केरल सरकार के सहयोगी जनता दल (सेक्युलर), लोकतांत्रिक जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं का एक गिरोह कोच्चि में आयोजित एक समारोह में भाजपा में शामिल हो गया। भाजपा में आनेवाले इन नए लोगों में अनुभवी टेलीविजन धारावाहिक निर्माता सुजीत सुंदर भी हैं। सुजीत की भाजपा में एंट्री इसलिए खास है कि हाल ही में मलयाली फिल्म निर्माता राजासेनन और अली अकबर ने भाजपा छोड़ने का एलान किया था, जबकि अभिनेता भीमन रघु ने भी भाजपा से छिटकने के संकेत दिए थे। विलय बैठक में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के नाम पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकृत करने की कोशिश कर रहे हैं। यूसीसी के खिलाफ मुस्लिम संगठनों को एक साथ लाने के सीपीएम राज्य समिति के पैâसले का उद्देश्य समाज का ध्रुवीकरण करना है। ‘इस कदम के खतरनाक परिणाम होंगे।’
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)