मुख्यपृष्ठनए समाचारझांसी के चपरासी ने बड़े-बड़ों को दे डाला झांसा! ...बेच डाले १...

झांसी के चपरासी ने बड़े-बड़ों को दे डाला झांसा! …बेच डाले १ लाख करोड़ के भूखंड, देशभर में दर्ज हैं ५० से अधिक संगीन मुकदमे

सामना संवाददाता / झांसी
क्रिश्चियन सोसाइटी में जो शख्स कभी बतौर चपरासी के पद पर तैनात था, उस शख्स ने देश के बड़े-बड़े भूमाफियाओं और जालसाजों को भी पानी पिला दिया। जो कभी क्रिश्चियन सोसाइटी में चपरासी था, वह शख्स हजारों करोड़ का मालिक बना हुआ है। यूपी ही नहीं, बल्कि देश की पुलिस इस जालसाज की तलाश पिछले कई साल से कर रही थी। दावा है कि इस बड़े भूमाफिया के खिलाफ देशभर में ५० से भी अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। अब जब ये अरबपति जालसाज पुलिस के शिकंजे में आया है, तो कई चौंकानेवाले खुलासे भी हो सकते हैं।
झांसी के नवाबाद थाना इलाके का रहनेवाला हरेंद्र मसीह कांबित की कई महीनों से यूपी एसटीएफ और कानपुर पुलिस के साथ-साथ देश के कई राज्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। हरेंद्र मसीह पर फर्जीवाड़ा कर क्रिश्चियन समिति, क्रिश्चियन अस्पताल क्रिश्चियन स्कूल के नाम दर्ज जमीनों को कौड़ियों के दाम बेचकर खुद अरबपति बनने के आरोप हैं। उस पर दर्जनों मुकदमे देश और प्रदेश के अलग-अलग जिलों व राज्यों में दर्ज किए गए। हरेंद्र मसीह पर आरोप है कि कई हजारों करोड़ की बेशकीमती जमीनों को बेचने के के लिए पहले क्रिश्चियन संस्था में खुद को चपरासी के पद पर नियुक्त करवाया।

जालसाज हरेंद्र मसीह की गिरफ्तारी करनेवाली झांसी एसएसपी सुधा सिंह का कहना है कि बीते दिनों हरेंद्र मसीह ने जमीन के मामले में एक महिला से लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित महिला की शिकायत पर हरेंद्र मसीह के खिलाफ नवाबाद थाने में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया था। हरेंद्र मसीह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। हरेंद्र मसीह पर दर्ज पुराने मुकदमों की विवेचना के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। कानपुर में भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

अन्य समाचार