मुख्यपृष्ठग्लैमरवरुण को जाह्नवी का झटका

वरुण को जाह्नवी का झटका

फिल्म `बवाल’ के बाद जाह्नवी कपूर ने वरुण धवन को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म `बवाल’ के इंटरनेशनल बवाल में बदलने के बाद वरुण और जाह्नवी चर्चाओं में बने हुए हैं लेकिन एक ताजा खबर के अनुसार, एक्ट्रेस ने वरुण के साथ ऑफर हुई अगली फिल्म में काम न करने का पैâसला किया है। यह खबर वरुण के लिए बड़े झटके की तरह है कि उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काम करने से इंकार कर रही है। बता दें कि इस बीच फिल्म के कथानक में दूसरे विश्व युद्ध की विभिषिकाओं को पूरी संवेदनशीलता से नहीं दिखाने और कुछ संवादों को लेकर कई लोगों ने देश-विदेश में फिल्म की क़ड़ी आलोचना की है। हालांकि, ‘बवाल’ की टीम ने अपने-अपने ढंग से इसका बचाव किया है, मगर उनके जवाब से कोई संतुष्ट नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण और जाह्नवी तेलुगु की २०१६ में आई फिल्म ‘थेरी’ के हिंदी रीमेक में साथ काम करनेवाले थे। फिल्म को आनेवाली ‘जवान’ के निर्देशक एटली प्रोड्यूस करनेवाले हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अब बड़े ही विनम्रतापूर्वक इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है लेकिन उनके पैâसले की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। इस बीच कई लोग अटकलें लगा रहे हैं कि क्या जाह्नवी ने वरुण के साथ भविष्य में कभी नहीं काम करने का पैâसला किया है?

अन्य समाचार