मशहूर हस्तियों की तस्वीरें खींचने के लिए हर वक्त हर जगह उनके पीछे मौजूद रहनेवाले फोटोग्राफरों को ही पैपराजी कहा जाता है। फिल्मी सितारों के घर से लेकर जिम, एयरपोर्ट हर जगह ये मौजूद रहते हैं। कभी-कभी ये अति भी कर देते हैं और कई बार प्राइवेट स्पेस में दखल देने के कारण सितारे इनके ऊपर झुंझला भी जाते हैं। पर कई बार सितारों के साथ इनका रैपो भी बन जाता है। अब मौका रक्षाबंधन का था और पैपराजी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के पीछे लगे थे। बस जाह्नवी ने बना लिया इन्हें भाई और बांध दी कलाई पर राखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस दौरान पैपराजी ने जाह्नवी को राखी का शगुन देने के लिए अपनी जेब से रुपए निकाले, लेकिन जाह्नवी ने रुपए लेने से इनकार कर दिया और शूट के लिए चली गईं।