मुख्यपृष्ठग्लैमरदादा संग ‘झुमका गिरा रे’

दादा संग ‘झुमका गिरा रे’

चाहे रणवीर सिंह का अतरंगी फैशन हो या पत्नी दीपिका पादुकोण पर प्यार लुटाना हो वे हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरने के साथ ही लाइमलाइट चुरा ले जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म `रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सक्सेस का मजा ले रहे हैं। हर मौके पर एक्टर अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने दादा के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। दरअसल, रणवीर अपने ९३ वर्षीय दादा के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। ९३ वर्ष की उम्र में दादा का गजब डांस देखकर हर कोई दंग रह गया। अब पता चला कि आखिर रणवीर में इतनी एनर्जी कहां से आती है? जब उनके दादा इस उम्र में इतनी एनर्जी के साथ डांस कर सकते हैं तो भला रणवीर क्यों नहीं…?

अन्य समाचार

फेक आलिया