मुख्यपृष्ठसमाचारझुंझुनू जिला कलेक्टर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

झुंझुनू जिला कलेक्टर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

सामना संवाददाता / झुंझुनू

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल का राजकीय वाहन सोमवार को सिंघाना से झुंझुनू वापस लौटते समय सिंघाना के पास ढाणी हुक्मा के नजदीक एक क्रुजर गाड़ी के अचानक गलत साइड में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय गाड़ी में स्वयं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, निजी सहायक विपिन चौधरी, गनमैन सचिन, वाहन चालक विरेंद्र सवार थे, जो सभी सकुशल थे, जिन्हें फिर अन्य गाड़ी से झुंझुनू पहुंचाया गया। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर जिले के सिंघाना के नजदीक मिनी बस एवं स्कॉर्पियो गाड़ी की सड़क दुर्घटना में घायल लोगों से सिंघाना अस्पताल में मिलने के बाद वापस झुंझुनू लौट रहे थे।

अन्य समाचार