मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्य में अंगदान में जेजे ने मारी बाजी!.. नौ लोगों को दिया...

राज्य में अंगदान में जेजे ने मारी बाजी!.. नौ लोगों को दिया जीवनदान

सामना संवाददाता / मुंबई

नए साल की शुरूआत में ही ब्रेन डेड ट्रक चालक का अंगदान कराकर मुंबई के जेजे अस्पताल राज्य में दूसरा, जबकि सरकारी अस्पतालों में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसी के साथ ही इस अंगदान ने नौ लोगों को जीवनदान भी दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते गोरेगांव में ट्रक लोड करते समय जलगांव निवासी ट्रक चालक विलास पाटील के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे जेजे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद आठ जनवरी को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि ब्रेनडेड चालक का परिवार अंगदान के बारे में नहीं जानता था। इसके बाद चिकित्सकों ने उसके परिवार की काउंसलिंग करके उन्हें अंग दान के लिए मना लिया। इसी प्रकार पिछले साल शहर में ६० ब्रेन डेड अंगदान हुए, जिनमें से केवल दो अंगदान सरकारी अस्पतालों में हुए। जेजे अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सापले ने कहा कि कोविड के बाद से अस्पताल ने तीन ब्रेनडेड अंग दान करके सरकारी अस्पतालों में बढ़त हासिल कर ली है। जेजे अस्पताल में अभी तक कोई भी प्रत्यारोपण सर्जरी नहीं की जा सकी है। फिलहाल, जेजे अस्पताल में केवल किडनी प्रत्यारोपण कार्यक्रम चालू है। इसके अलावा सीएसएमटी के पास स्थित सेंट जॉर्ज अस्पताल जल्द ही लीवर प्रत्यारोपण कार्यक्रम शुरू करेगा। जेजे अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ब्रेन-डेड डोनर के अंगों ने मुंबई से लेकर चेन्नई तक नौ प्रतीक्षारत मरीजों को नया जीवन दिया है। इसके साथ ही जेजे अस्पताल अंगदान के मामले में राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अग्रणी बन गया है।

अन्य समाचार

एक हैं हम