कहते हैं कि इंसान को बहुत सोच-समझकर बोलना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इंसान के मुंह से निकली बात सच हो जाती है। अपनी शानदार गेंदबाजी से इंटनेशनल क्रिकेट में खास मुकाम बनानेवाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने १० वर्ष पूर्व ट्वीट किया था। अकसर आर्चर के ट्वीट को किसी न किसी भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जाता है। बता दें कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बीच इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर का १० साल पुराना ट्वीट ‘बैड एंड हैरिस’ वायरल हुआ है। दरअसल, ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर चुनाव जीता है। आर्चर के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘लॉर्ड जोफ्रा…हमेशा एक ट्वीट जरूर होता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘भाई वक्त से आगे है।’