- शिवसेना ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिकों ने निजी स्कूलों और वर्दी विक्रेताओं की जुगलबंदी और मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिवसैनिकों ने शिक्षा माफिया की लूट बंद हो, सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर बेहतर करो, स्कूलों, पुस्तक और वर्दी विक्रेताओं की जुगलबंदी पर रोक लगाओ प्लेकार्ड लेकर शिक्षा माफिया पर शिंकजा कसने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। मनीष साहनी ने कहा कि कुछ निजी स्कूलों द्वारा मनमानी वार्षिक फीस और ट्यूशन फीस में वृद्धि के साथ पुस्तकें और वर्दी खरीदने को लेकर अभिभावकों का खुलेआम शोषण और शिक्षा विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शिक्षा विभाग के पास पूरी जानकारियां होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। साहनी ने कहा कि अधिकांश निजी स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तक और यूनिफॉर्म खास दुकान पर ही उपलब्ध कराई जाती है। जिसके चलते अभिभावकों को अधिक दामों पर पाठ्यपुस्तक और वर्दी के पूरे सेट खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग और फीस फिक्सेशन कमेटी को कड़े निर्देश जारी कर इस जुगलबंदी और लूट खसोट पर अंकुश लगाना चाहिए। इस अवसर पर विकास बख्शी, राजेश गुप्ता, अश्विनी प्रभाकर, अनिल आनंद, अनु आनंद, अरुण कुमार, बोध राज, रूप सिंह, रवि कुमार, महेंद्र, सतीश सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।