नहीं…नहीं… हम यहां टीम इंडिया के `दीवार’ राहुल द्रविड की नहीं बल्कि उनके बेटे समित द्रविड की बात कर रहे हैं। अपने पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए समित ने क्रिकेट में करियर बनाने में एक कदम आगे बढ़ाया है। दरअसल, समित द्रविड को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की अंडर १९ टीम में जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का योगदान ही समित द्रविड को मिला है। तीन मैच की वनडे सीरीज २१, २३ और २६ सितंबर पुडुचेरी में खेली जाएगी।