मुख्यपृष्ठग्लैमरजूनियर प्रीती जिंटा

जूनियर प्रीती जिंटा

आलिया भट्ट अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म `हार्ट ऑफ स्टोन’ को लेकर बेहद उत्साहित थीं लेकिन अफसोस यह फिल्म दर्शकों के बीच कमाल दिखाने में नाकामयाब रही। वैसे हॉलीवुड में आलिया हिट हो या न हो, बॉलीवुड में तो इन दिनों इन्हीं का राज चल रहा है। वैसे कई लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि आलिया ने फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से नहीं बल्कि बॉलीवुड़ में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। जी हां! आपने सही सुना। दरअसल, आलिया ने फिल्म `संघर्ष’ में बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने जूनियर प्रीति जिंटा का रोल निभाया था। एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म के बारे में हाल ही में नेटफ्लिक्स के एक प्रोमो वीडियो में बताया है। आलिया ने बताया कि वह ५ या ६ साल की थीं, जब उन्होंने पहली फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में एक सीन के लिए उन्हें खूब जोर से रोने और चिल्लाने के लिए कहा गया था। लेकिन वह सीन शुरू होने से पहले ही रोना और चिल्लाना शुरू हो गई थीं। हालांकि, इस फिल्म में आलिया का रोल भले ही छोटा-सा था लेकिन काफी इम्पैक्टफुल था।

अन्य समाचार