साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और वे अब खुद की सेहत पर ध्यान दे रही हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एकदम चिल्ड पानी के अंदर बैठकर आइस बाथ लेती नजर आर्इं। एक्ट्रेस ने जिस वक्त बाथ लिया उस वक्त टेम्प्रेचर ४ डिग्री था। बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों बाली में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। सामंथा लगातार सोशल मीडिया पर बाली से कोई-न-कोई फोटो और वीडियो अपलोड कर रही हैं। इस दौरान ४ डिग्री के टेम्प्रेचर में एक्ट्रेस ने आइस बाथ करीबन ६ मिनट तक लिया। एक्ट्रेस ने आइस बाथ लेते हुए वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। हाल ही में सामंथा ने एक बंदर के साथ भी फोटो शेयर की थी। ये बंदर एक्ट्रेस के पैर पर बैठा हुआ है और वो फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं।