सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के बाद से ही महायुति में किसी न किसी चीज को लेकर सहयोगी पार्टियों में खींचतान जारी है। पहले सीएम फेस को लेकर खींचतान, फिर विभागों को लेकर खींचतान उसके बाद पालकमंत्री पद को लेकर खींचतान चलने की खबर सामने आई ही थी कि अब पालकमंत्री पद को लेकर भी तीनों पार्टियों बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में संघर्ष तेज होने की आशंका है।
पालकमंत्री पद को लेकर महायुति के मंत्रियों में तनाव है लेकिन बीड जिले के पालकमंत्री पद को लेकर विपक्ष की नजरें टिकी हैं। पिछले कुछ दिनों से बीड में किडनैपिंग, हत्या आदि के बढ़ते मामले ने यहां के लोगों को चिंता में डाल दिया है। यहां सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद से लोग मंत्री धनंजय मुंडे का विरोध कर रहे हैं। देशमुख की हत्या के लिए मुंडे को जिम्मेदार बताया जा रहा है। मुंडे को मंत्री पद से हटाने की मांग जारी है, जिसे सरकार नजरअंदाज कर रही है। अब बीड के पालकमंत्री पद पर धनंजय का विरोध हो रहा है। चूंकि धनंजय मुंडे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सबसे करीबी हैं। ऐसे में फडणवीस यहां पालकमंत्री का पद धनंजय को देंगे ऐसा माना जा रहा है, लेकिन यहां से धनंजय की चचेरी बहन और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे भी मंत्री हैं। यह पद उन्हें भी मिल सकता है।