मुख्यपृष्ठग्लैमरबुरी फंसीं ज्योतिका 

बुरी फंसीं ज्योतिका 

ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुईं एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन। चेन्नई में एक प्रेस मीटिंग के दौरान दिए एक बयान के चलते वह इस ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। वे अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘श्रीकांत’ के प्रमोशन के लिए वहां पहुंची थीं। उनसे जब लोकसभा चुनाव २०२४ में वोटिंग न करने पर सवाल पूछा गया, तो उनके विवादित जवाब ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। ज्योतिका से प्रेस कॉन्प्रâेंस के दरमियान एक रिपोर्टर ने पूछा कि उन्होंने वोट क्यों नहीं डाला? एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि वे हर साल वोट डालती हैं, जिस पर रिपोर्टर ने उनकी बातों को सुधार करते हुए कहा करते हुए कहा कि इलेक्शन हर एक साल नहीं, बल्कि ५ साल में एक बार होते हैं। एक्ट्रेस ने फिर अपनी गलती के लिए माफी मांगी, लेकिन वोट न डालने का उन्होंने जो कारण बताया, उससे ट्विटर पर एक गंभीर विषय पर बहस छिड़ गई है। ज्योतिका ने बयान में कहा कि वे इलेक्शन के दौरान कई बार बाहर थीं और खराब सेहत की वजह से भी लोग वोटिंग नहीं डाल पाते। वे वोटिंग को निजी मुद्दा मानती हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वे किसी ऑनलाइन जैसे किसी गुप्त तरीके से (प्राइवेटली) वोट डालती हैं। उनके अनुसार, हर चीज को प्रचारित नहीं किया जाता, कुछ निजी होते हैं। वे चाहती हैं कि हर कोई दूसरे की निजता का सम्मान करे।

अन्य समाचार