सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने बोरगांवकर वाडी वाहनतल (पे एंड पार्क) को ठेकेदार श्री समर्थ एंटरप्राइजेज से १,२८,०२,४४० रुपए की बकाया राशि के चलते अपने कब्जे में ले लिया है। यह कार्रवाई महानगरपालिका आयुक्त डॉ. इंदु रानी जाखड़ के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त योगेश गोडसे और मालमत्ता विभाग के उपायुक्त रमेश मिसाल के मार्गदर्शन में की गई। ठेकेदार को तीन साल के लिए यह वाहनतल दिया गया था, लेकिन वह नियमित रूप से भाड़ा जमा नहीं कर रहा था। महानगरपालिका की जांच में पाया गया कि ठेकेदार ने वाहनतल का उपयोग कर करीब १,००० दोपहिया वाहनों की पार्किंग चालू रखी और शुल्क भी वसूला, फिर भी महानगरपालिका का बकाया नहीं चुकाया। इसके बाद महानगरपालिका ने ठेका समाप्त कर सुरक्षा जमा राशि जब्त कर ली और ठेकेदार को काली सूची में डालने का आदेश दिया। साथ ही, भविष्य में किसी भी सरकारी ऑथॉरिटी के साथ व्यवसाय करने पर रोक लगा दी गई है। इस कार्रवाई का उद्देश्य मनपा के आर्थिक हितों की रक्षा करना है।