ऐश्वर्या राय का सुपरहिट गाना `कजरा रे… कजरा रे…’ तो आपको याद ही होगा…! इस गाने में ऐश्वर्या की अदाओं ने सभी को अपना दीवाना बनाया था। इस जबरदस्त डांस में उनके साथ अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी जमकर नाचे थे। अब इतने सालों बाद एक बार फिर अभिषेक इस गाने पर थिरकते नजर आए लेकिन इस बार उनके साथ पत्नी ऐश्वर्या नहीं, बल्कि नोरा फतेही नजर आर्इं। सामने आए वीडियो में अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बंटी और बबली’ के पॉपुलर गाने ‘कजरा रे’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, `इट्स ए रैप’ और बुरी नजर और दिल का इमोजी भी एड किया है। दरअसल, वीडियो अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही की अपकमिंग फिल्म की रैप पार्टी का है, जिसमें दोनों जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो अभिषेक बच्चन कथित तौर पर रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी तस्वीर कोरियोग्राफर और निर्देशक ने शेयर की थी।