मिर्जापुर का तीसरा सीजन इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रहा है। अब मिर्जापुर की चर्चा हो और कालीन भैया का नाम नहीं आए, ऐसा हो नहीं सकता। सीजन ३ में हालांकि कालीन भैया के हिस्से में ज्यादा फुटेज नहीं आया है पर वो कहते हैं न कि नाम ही काफी है। अब सुनने में आ रहा है कि कालीन भैया ‘मिर्जापुर’ के हाइएस्ट पेड ऐक्टर हैं। जी हां, यदि रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इस वेब सीरीज के सीजन ३ के लिए करीब १० करोड़ फीस चार्ज की है यानी हर एपिसोड के १ करोड़। मजे की बात है कि पंकज को अपने करियर की शुरुआत में एक छोटे से टीवी शो के लिए केवल १,७०० रुपए फीस मिली थी। पर अब तो वे मिर्जापुर की गद्दी पर बैठे हैं तो उसकी कीमत तो मिलनी ही चाहिए।