मुख्यपृष्ठअपराधयूपी का कल्कि अवतारी अधिकारी चूहों की काटी गर्दन!.. हवन करके जिंदा...

यूपी का कल्कि अवतारी अधिकारी चूहों की काटी गर्दन!.. हवन करके जिंदा करने का किया दावा

यूपी के मुरादाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने अपने आवास पर चूहों की गर्दन काट दी। इसके बाद उसने एक सिपाही को बुलाकर कहा कि हवन करेंगे तो चूहे फिर से जिंदा हो जाएंगे। उसने सिपाही से यह भी कहा कि वह कल्कि का अवतार है। एक सप्ताह तक अधिकारी तरह-तरह की हरकतें करता रहा। अफसरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे साथ ले गए।
पुलिस विभाग के सूत्रों का दावा है कि कुछ समय से उसकी गतिविधियां अजीब थीं। मिली जानकारी के अनुसार, २३ जनवरी की रात वह अपनी गाड़ी लेकर मैदान में पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हंगामा कर दिया। इस दौरान अपना कपड़े उतार दिया और मिट्टी में लेट गया। अधिकारियों ने उसे किसी तरह शांत कराकर आवास पर भेज दिया।

अन्य समाचार