सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-डोंबिवली मनपा के बोध चिन्ह (लोगो) का अवैध रूप से इस्तेमाल करने वाले निजी वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का आदेश मनपा ने उप प्रादेशिक परिवहन विभाग को दिया है, जिससे अवैध रूप से बोध चिन्ह का इस्तेमाल करने वाले वाहन धारकों में खलबली मच गयी है।
बता दें कि एक जागरूक नागरिक द्वारा मनपा के बोध चिन्ह के गैर इस्तेमाल को लेकर शिकायत की गयी थी। इस मुद्दे पर मनपा की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद रिपब्लिकन पार्टी आफ महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल कांबले ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आमरण अनशन की धमकी दी। इस धमकी के बाद मनपा प्रशासन की नींद टूटी और अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़ ने उप प्रादेशिक परिवहन विभाग को एक पत्र लिखकर ऐसे सभी निजी वाहनों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया, जो कि मनपा के बोध चिन्ह का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव विगत चार सालों से अधर में लटके हुए हैं। मौजूदा समय में मनपा में कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं है, फिर भी अधिकांश पूर्व नगरसेवक अपनी गाड़ियों पर मनपा का बोध चिन्ह लगाकर घूमते हैं, जो कि नियमानुसार गलत है। इस मुद्दे पर शिकायतकर्ता ने आमरण अनशन की धमकी दी और मनपा ने शिकायत को देखते हुए उप प्रादेशिक परिवहन विभाग को पत्र लिखकर ऐसे सभी निजी वाहनों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया, जो कि मनपा के बोध चिन्ह का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।