• प्रचार के आखिरी चरण में हनुमान चालीसा से माहौल बनाने का हुआ पुरजोर प्रयास
• फिर भी वोटर विपक्ष में
सामना संवाददाता / बंगलुरु
कर्नाटक चुनाव में कल हल्का ट्विस्ट आता दिखा। विकास की बात करनेवाली भाजपा अब बजरंगबली के भरोसे नजर आई। कर्नाटक चुनाव में प्रचार का अब आखिरी चरण शुरू हो गया है। पीएम मोदी वहां धुआंधार सभाएं कर रहे हैं। अब कल कर्नाटक में भाजपा ने जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कराकर माहौल बनाने का पुरजोर प्रयास किया। असल में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। इसके जवाब में भाजपा ने हनुमान चालीसा का ये कार्ड खेला है।
कल पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में जय बजरंगबली के नारे से शुरुआत कर दिखा दिया कि भाजपा को अब बजरंगबली का ही भरोसा है। यह अलग बात है जानकार मान रहे हैं कि इससे माहौल में ज्यादा बदलाव नहीं होनेवाला है और राज्य का माहौल कांग्रेस के पक्ष में ही रहनेवाला है। मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कल कहा कि आप लोगों को बजरंगबली के नारे के साथ वोटिंग करने जाना है।
‘मैं हूं बजरंगी’ के लगे पोस्टर
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के बीच ही भाजपा समर्थकों ने जगह-जगह ‘मैं हूं बजरंगी’ के पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टर्स पर ‘मैं हूं बजरंगी’ के साथ ही लिखा था कि ‘कांग्रेस मुझे बैन लगाकर गिरफ्तार करना चाहती है।’
तेजस्वी भी बने बजरंगी
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक पोस्टर शेयर करते हुए दावा किया कि वह बजरंगी हैं। उन्होंने चुनौती दी, मैं बजरंगी हूं। मैं कन्नडिगा हूं और यह हनुमान की भूमि है। मैं कांग्रेस को मुझ पर प्रतिबंध लगाने की चुनौती देता हूं। कर्नाटक के तटीय जिलों और चिकमगलूर जिलों में घरों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है- मैं बजरंगी हूं। ये सभी घर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हैं।
`ऐसा कोई इरादा नहीं है’
कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि पार्टी का बजरंग दल पर बैन का इरादा नहीं है। बकौल मोइली, नफरत की राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट का रुख सख्त है, जिसके मद्देनजर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल जैसे संगठनों पर बैन लगाने का जिक्र किया था।